लंदन : भारत ने छह रन से रोमांचक ओवल टेस्ट जीत लिया। ऐतिहासिक मैदान पर भारत की युवा टेस्ट टीम ने अपनी एक और जीत की यादगार कहानी जोड़ ली। मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनकर 6 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम ने पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी भी 2-2 से बराबर करा ली। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलटा और टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे और 4 विकेट बाकी थे। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर जीत भारत की झोली में डाल दी। इस मैच में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाये। यहां भारत 23 रन से पिछड़ा था। भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाया। इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य था। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना दिए थे। तभी हैरी ब्रूक शतक लगाकर आउट हो गए। यहां से भारत ने 354 तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए।
एक नजर भारत की दोनों पारियों पर
पहली पारी में सबसे ज्यादा करुण नायर ने 57 रन बनाये। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 38 रन से अधिक नहीं बना सका। गेंदबाज में मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके। दूसरी पारी में यशस्वी ने 118, आकाशदीप ने 66, रवींद्र जडेजा और वाॅशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन बनाये। गेंदबाजी में सिराज ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाशदीप ने एक विकेट झटके।
एक नजर इंग्लैंड की दोनों पारियों पर
जैक क्राॅली ने सबसे ज्यादा 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में गस एटकिंसन ने 5 और जोश टंग ने 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में जो रूट 105 और हैरी ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली। बेट डकेट 54 रन बनाये। गेंदबाजी में जो टंग ने 5, गस एटकिंसन ने 3 और जेमी ओवरटन ने 2 विकेट झटके।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार
भारत 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है और 93 साल में पहली बार एक टेस्ट सीरीज में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने 400+ रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे रहे शुभमन गिल, जिन्होंने 10 पारियों में 754 रन ठोके। उनके बाद केएल राहुल ने 10 पारियों में 532 रन, रवींद्र जडेजा ने 516 रन, ऋषभ पंत ने सिर्फ सात पारियों में 479 रन और यशस्वी जायसवाल ने 10 पारियों में 411 रन बनाए।
जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कहा
- गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा कि सिराज किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया। जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है।
- केएल राहुल ने कहा कि हमने भारत को विश्व कप उठाते हुए देखा है, मेरा मतलब है कि विश्व कप जीतने की बराबरी कोई नहीं कर सकता। लेकिन हर किसी के मन में इतने संदेह, इतने सवाल थे कि क्या टेस्ट क्रिकेट रहेगा या नहीं। मुझे लगता है कि दोनों टीमों ने जिस तरह से इस सीरीज में खेला है, मुझे लगता है कि हमने उस सवाल का जवाब दे दिया है।’
- मो. सिराज ने जीत के बाद कहा कि मैं सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया। इसके बाद बिलीव इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिये यह करूंगा।’ मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया।