खेल

हमारी टीम 'सीधी-साधी' है - Shahrukh Khan ने GT को लेकर दिया बड़ा बयान

शनिवार को लखनऊ के सामने होगी गुजरात की टीम

लखनऊ : गुजरात टाइटंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने कहा कि उनकी टीम के सरल तौर तरीके हैं और अपनी रणनीति को लेकर वह काफी स्पष्ट हैं। गुजरात ने चार सत्रों में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सत्र में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब जीता। इस सत्र में वह पांच में से चार मैच जीतकर शीर्ष पर है। गुजरात का सामना शनिवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा।

शाहरुख खान ने दिया बयान

शाहरुख ने मैच से पूर्व मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक सरल टीम हैं जिसके तौर तरीके भी सरल हैं। टूर्नामेंट में हर टीम मजबूत है और यह सबसे अहम है कि हम अपनी क्रिकेट कैसे खेलते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि हमें क्या करना है और हम लखनऊ के खिलाफ भी अच्छा खेलेंगे।’ शाहरुख ने कहा, ‘पहले ही साल से गुजरात काफी संतुलित टीम है और फोकस सरल क्रिकेट पर रहा है। हम कुछ बड़ा करने की नहीं सोचते। हमारे लिये यह अहम है कि हम कैसे खेलते हैं। कोई तय रणनीति नहीं है। हम जीत पर जरूरत से ज्यादा खुश नहीं होते और हारने पर गम में नहीं डूब जाते।’

SCROLL FOR NEXT