खेल

Neeraj Chopra Marriage : नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी

नयी दिल्ली : भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शादी कर लगी है। वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने इसका एलान रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।' नीरज की जीवनसंगिनी का नाम हिमानी है। नीरज की पत्नी हिमानी कौन हैं इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। वहीं, स्टार खिलाड़ी ने भी इसका खुलासा नहीं किया है। सामने आई तस्वीरों में लड़की के माता-पिता और नीरज के परिजन नजर आ रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी बेहद ही निजी तरीके से किसी गुप्त स्थान पर की गई।

SCROLL FOR NEXT