फाइल फोटो 
खेल

मेसी ने इंटर मियामी को दिलाई जीत

इंटर मियामी ने इस तरह से डलास से 4-3 की हार के बाद वापसी की

अमेरिका : स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए एक गोल किया और एक गोल करने में मदद की जबकि फाफा पिकॉल्ट ने लगातार दूसरे मैच में गोल किया जिससे इंटर मियामी ने मेजर सॉकर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में न्यूयॉर्क रेड बुल्स को 4-1 से हराया। इंटर मियामी ने इस तरह से डलास से 4-3 की हार के बाद वापसी की। पिछले मैच में हार से उसका आठ मैचों की अजेय क्रम टूट गया था।

मेसी ने शनिवार की रात को खेले गए मैच में 67वें मिनट में गोल किया। इससे पहले पिकॉल्ट ने नौवें मिनट में गोल करके मियामी को 1-0 की बढ़त दिलाई। मार्सेलो वेइगांड्ट ने 30वें मिनट में और लुई सुआरेज ने 39वें मिनट में गोल करके मियामी को 3-0 की बढ़त दिला दी थी। रेड बुल्स की तरफ से एकमात्र गोल मोहम्मद सोफो ने 43वें मिनट में किया।

SCROLL FOR NEXT