खेल

श्रीकांत समेत कई भारतीय खिलाड़ियों की नजरें लय हासिल करने पर

बैडमिंटन ताइपे ओपन

ताइपे : लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे किदाम्बी श्रीकांत और कई भारतीय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 240000 डॉलर ईनामी राशि के ताइपे ओपन में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत लगातार चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके कारण वह मौजूदा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में 61वें स्थान पर खिसक गए हैं।

विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता 32 वर्ष के श्रीकांत पिछले साल 14 टूर्नामेंटों में खेले और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्विस ओपन में रहा जिसमें वह सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इस साल श्रीकांत ने पांच टूर्नामेंट खेले और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट में रहा जिसमें वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।

श्रीकांत का सामना पहले दौर में हमवतन एस शंकर मुथुस्वामी सुब्रहमण्यम से होगा जिन्होंने इस साल मार्च में स्विस ओपन में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराया था। विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी पहले दौर में चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त ली चिया हाओ से खेलेंगे।

राष्ट्रीय खेल 2023 के स्वर्ण पदक विजेता तरुण मन्नेपल्ली का सामना जापान के शोगो ओगावा से होगा जबकि एम लुवांग मेसनाम की टक्कर सातवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के ब्रायन यांग से होगा। महिला वर्ग में अनुपमा उपाध्याय और उन्नति हुड्डा पहले दौर में आमने सामने होंगी। अनमोल खरब और रक्षिता श्री संतोष रामराज की नजरें भी आगे तक जाने पर लगी होंगी। आकर्षि कश्यप भी दौड़ में है।

SCROLL FOR NEXT