खेल

मंधाना ने ऐतिहासिक जीत का श्रेय गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण को दिया

भारत ने पहले चार में से तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। पांचवां और अंतिम मैच शनिवार को यहां खेला जाएगा

बर्मिंघम : स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का श्रेय गेंदबाजों के असाधारण प्रदर्शन और शानदार क्षेत्ररक्षण को दिया। भारत ने पहले चार में से तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। पांचवां और अंतिम मैच शनिवार को यहां खेला जाएगा।

मंधाना ने कहा कि भारतीय टीम अपने ऑलराउंड खेल के दम पर यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रही। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट पर साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने चारों मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया वह वास्तव में उल्लेखनीय है। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया।’

मंधाना ने कहा, ‘फील्डिंग को लेकर हमारा नजरिया स्पष्ट था और हमने शानदार फील्डिंग की। मैं इस जीत के लिए इन दोनों विभाग में अच्छे प्रदर्शन को श्रेय दूंगी।’ भारत ने बुधवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में छह विकेट से जीत के साथ इतिहास रचा।

भारत की सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘अब सभी निश्चित रूप से काफी फिट दिख रहे हैं। इसका बहुत सारा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है। यह सीरीज शुरू होने से पहले हमारे गेंदबाजों पर काफी दबाव था लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं।’

SCROLL FOR NEXT