शतक लगाने के बाद अभिवादन करते हुए मार्श Shahbaz Khan
खेल

मार्श का शतक, लखनऊ ने गुजरात को हराया

विलियम ओ रूर्की ने तीन विकेट झटके, आवेश खान-आयुष बडोनी को 2-2 और आकाश सिंह-शाहबाज को 1-1 विकेट मिले

अहमदाबाद : सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक और निकोलस पूरन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों से 117 रन बनाने के अलावा पूरन (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की जिससे सुपर जाइंट्स ने दो विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्श ने एडेन मार्करम (36) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके जवाब में टाइटंस की टीम विल ओरोर्के (27 रन पर तीन विकेट), आयुष बडोनी (चार रन पर दो विकेट) और आवेश खान (51 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शाहरूख खान (57 रन, 29 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) और शेरफेन रदरफोर्ड (38 रन, 22 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) के बीच चौथे विकेट की 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी। सुपर जाइंट्स की टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि टाइटंस की टीम प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी है और इस मैच में हार के बावजूद 13 मैच में 18 अंक के साथ शीर्ष पर है।

लखनऊ ने की तेज शुरुआत

इसके पहले अंक तालिका में 7वें नंबर पर काबिज लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन कूट दिये और मेजबान गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 236 रन का लक्ष्य रखा है। इस दौरान मिचेल मार्श ने शतक जबकि निकोलस पूरन ने अर्द्धशतक पूरा किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। उन्होंने 6 होवर में ही बिना नुकसान के टीम का स्कोर 53 रन पहुंचा दिया। इस दौरान मिचेल मार्श ने 33 गेंदों में आईपीएल 2025 का अपना छठा पचासा जड़ दिया। लखनऊ को पहला झटका साई किशोर ने दिया। उन्होंने एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद उतरे पूरन ने मार्श का भरपूर सहयोग दिया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान मार्श ने अपना सैकड़ा भी पूरा कर लिया। हालांकि खेल के 19वें ओवर में अरशद खान ने मार्श को शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। मार्श के आउट होने के बाद उतरे कप्तान पंत (6 गेंद में 16 रन) नाबाद और पूरन (27 गेंद में 56 रन) ने नाबाद रहते हुए लखनऊ के स्कोर को 235 रन तक पहुंचा दिया। गुजरात की ओर से अरशद खान और साई किशोर ने एक-एक विकेट हासिल किये।

SCROLL FOR NEXT