फाइल फोटो 
खेल

किरण जाधव ने स्वर्ण पदक जीता

कुमार सुरेंद्र सिंह स्मारक निशानेबाजी (केएसएसएम) चैंपियनशिप

नयी दिल्ली : पुरुष राइफल थ्री-पोजीशन के मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन किरण अंकुश जाधव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को कुमार सुरेंद्र सिंह स्मारक निशानेबाजी (केएसएसएम) चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता। अगले महीने म्यूनिख में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नौसेना के इस निशानेबाज ने 24 निशानों से 251.5 अंक हासिल कर सेना के विवेक शर्मा को 1.4 अंक से पीछे छोड़ा। सेना के ही विशाल सिंह (230.1) ने कांस्य पदक जीता।


महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने ने पुरुषों के जूनियर वर्ग का खिताब 0.1 अंक के मामूली अंतर से अपने नाम किया। 23 निशाने के बाद आंध्र प्रदेश के उमा महेश मद्दीनेनी 0.3 अंक से आगे थे लेकिन वह 24वें प्रयास में 10 अंक ही हासिल कर सके। माने ने 10.4 अंक के निशाने के साथ स्वर्ण पदक पक्का कर लिया। कर्नाटक के नारायण सुरेश ने कांस्य पदक जीता।

अभिनव साव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चैंपियनशिप में अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता। बंगाल के इस निशानेबाज ने पुरुषों की एयर राइफल युवा स्पर्धा की फाइनल में 252.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 0.5 अंक के अंतर से माने को दिन का दूसरा स्वर्ण पदक जीतने से रोक दिया। तमिलनाडु के गुरु सबरी ने कांस्य पदक (230.3) जीता।

SCROLL FOR NEXT