खेल

खो खो विश्व कप 2025 : भारत को दोहरी सफलता, पुरुष टीम ने ब्राजील और महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को को हराया

नयी दिल्ली : दिल्ली में खेले जा रहे खो खो विश्व कप 2025 में भारत ने आज दोहरी सफलता हासिल की। देश की पुरुष टीम ने ब्राजील को और महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया।भारतीय पुरुष टीम ने अपने कौशल और रणनीति का शानदार नमूना पेश करते हुए यहां ब्राजील को 64-34 से हराकर खो खो विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया। ब्राजील ने अपने आक्रमण में अच्छी शुरुआत की और 16 अंक अपने नाम किए, लेकिन भारत ने मजबूत वापसी की। भारत ने 'ड्रीम रन' के दौरान दो अंक अर्जित किए। भारत ने दूसरे टर्न में अच्छा प्रदर्शन किया तथा रोकेसन सिंह, पबनी सबर और आदित्य गणपुले के अच्छे खेल के दम पर अपने अंकों की संख्या 36 पर पहुंचाई। ब्राजील ने इसके बाद अच्छी चुनौती पेश की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के अनुभव के सामने वह कोई चमत्कारिक परिणाम हासिल नहीं कर पाए।
महिला टीम ने पहला मैच जीता : वहीं, भारतीय महिला खो-खो टीम ने मंगलवार रात हुए टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिलाओं ने 175 अंक जुटाए, जबकि कोरियाई टीम सिर्फ 18 अंक ही बना सकी। महिला टीम की इस शानदार जीत में खिलाड़ियों की रणनीति, दमदार टीमवर्क और आक्रामक खेल की अहम भूमिका रही। कप्तान प्रियंका इंगले के नेतृत्व में टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। पहले ही टर्न में चैथरा बी, मीरू और प्रियंका ने बेहतरीन ड्रीम रन बनाते हुए कोरियाई खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय डिफेंस ने कोरिया के 10 टचपॉइंट्स को निष्प्रभावी कर शुरुआत में बढ़त बनाई।

SCROLL FOR NEXT