Ravi Choudhary
खेल

पेरिस ओलंपिक पदक विजेताओं को IOA ने सम्मानित किया

पुरुषों के भाला फेंक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार लेने नहीं आ सके क्योंकि वह इस समय देश से बाहर हैं

नयी दिल्ली : स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और निशानेबाज मनु भाकर सहित 2024 पेरिस ओलंपिक में देश के पदक विजेताओं को सोमवार को यहां एक भव्य समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। पुरुषों के भाला फेंक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार लेने नहीं आ सके क्योंकि वह इस समय देश से बाहर हैं। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक अधिकारी ने उनकी तरफ से खेल मंत्री मनसुख मांडविया से 75 लाख रुपये का चेक प्राप्त किया। चोपड़ा के तत्कालीन कोच, जर्मनी के क्लाउस बार्टोनिट्ज को 20 लाख रुपये से सम्मानित किया गया।

बार्टोनिट्ज भी इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। बार्टोनिट्ज हालांकि अब चोपड़ा के साथ नहीं है। मनु भाकर को पहले व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में उनके कांस्य पदक के लिए 50 लाख रुपये मिले और फिर मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ तीसरे स्थान पर रहने के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये साझा किए। उनके कोच जसपाल राणा को मनु को व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक दिलाने के लिए 10 लाख रुपये से पुरस्कृत किया गया जबकि उन्होंने मनु और सरबजोत के मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में तीसरे स्थान के लिए अभिषेक राणा (सरबजोत सिंह के कोच) के साथ उन्होंने 15 लाख रुपये साझा किए।

कुश्ती 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन सहरावत को 50 लाख रुपये से सम्मानित किया गया और उन्होंने अपने कोच अली शबानोव की ओर से 15 लाख रुपये भी प्राप्त किए। पचास मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को भी 50 लाख रुपये मिले, जबकि उनकी कोच दीपाली देशपांडे को 15 लाख रुपये से सम्मानित किया गया। कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को 10 लाख रुपये प्रत्येक दिए गए। टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन को 20 लाख रुपये मिले। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने मांडविया के साथ मिलकर पदक विजेताओं को सम्मानित किया। आईओए के अधिकांश कार्यकारी समिति के सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT