खेल

भारतीय गोल्फर दीक्षा शीर्ष 10 में

तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेलकर शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखा

स्पेन : भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां अबामा गोल्फ में टेनेरिफ महिला ओपन के तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेलकर शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखा। दीक्षा का तीन दिन के बाद स्कोर पांच अंडर है और वह अकेले नौवें स्थान पर हैं।


वह तीसरे दौर के बाद एकल बढ़त हासिल करने वाली सारा कोसकोवा (69) से तीन शॉट पीछे हैं। टेनेरिफ में कट में जगह बनाने वाली अन्य भारतीय अवनि प्रशांत ने तीसरे दौर में इवन पार का कार्ड खेला और अब वह 43वें स्थान पर हैं। चेक गणराज्य की सारा कोसकोवा ने तीसरे दिन तीन अंडर 69 के स्कोर के साथ बढ़त हासिल की और अब एक स्ट्रोक से आगे चल रही हैं।

SCROLL FOR NEXT