ब्रिसबेन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर हुआ। बारिश के चलते ये मैच रद्द कर दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन ही बनाए थे कि मौसम खराब हो गया और खेल रोक दिया गया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 23 और शुभमन गिल 29 रन पर नाबाद लौटे। बिजली कड़कने के कारण आगे की सीटें भी खाली करानी पड़ी। इसके थोड़ी देर बाद बारिश भी शुरू हो गई। दो घंटे की बारिश के बाद मैच रद्द कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया में T-20 सीरीज नहीं हारा है भारत
इस सीरीज के जीतने के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर एक से अधिक मैचों की T-20 सीरीज में नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम है। इससे पहले भारत ने 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की T-20 सीरीज में 2-1 से, 2022 में तीन मैचों की T-20 सीरीज में 2-1 से, 2024/25 में पांच मैचों की T-20 सीरीज में 4-1 से और अब 2025 में पांच मैचों की T-20 सीरीज में 2-1 से हराया है।
ऐसी रही पूरी सीरीज
● पहला T-20 : 29 अक्टूबर, कैनबरा (मैच रद्द)
● दूसरा T-20 : 31 अक्टूबर, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 4 विकेट से जीत)
● तीसरा T-20 : 2 नवंबर, होबार्ट (भारत 5 विकेट से जीता)
● चौथा T-20 : 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट (भारत 48 रन से जीता)
● पांचवां T-20 : 8 नवंबर, ब्रिस्बेन (मैच रद्द)
सीरीज भारत के नाम रही
5 मैचों की सीरीज के दो मुकाबले भले ही रद्द रहे लेकिन सीरीज 2-1 से भारत के ही नाम रही। सीरीज का पहला और आखिरी मैच रद्द रहा। गौरतलब है कि 2008 में जबसे T 20 क्रिकेट वर्ल्डकप का आगाज हुआ और भारत ने कप जीता तबसे ही इस फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन मिला-जुला ही रहा है।
यह भी पढ़े :- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्रिकेटर शमी को नोटिस