Swapan Mahapatra
खेल

189 में सिमटी भारतीय टीम, शुभमन गिल हुए रिटायर्ड हर्ट

भारत को पहली पारी के आधार पर 30 रन की बढ़त मिली है

कोलकाता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में दूसरे दिन के समाप्त होते तक भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे। इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 30 रन की बढ़त मिली है।

शुभमन गिल हुए रिटायर्ड हर्ट

वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में गर्दन में ऐंठन आने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।’

गिल ने सिर्फ तीन गेंदें खेलीं, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने चार रन बनाए। इस दौरान उन्होंने हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा, लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन हो गई। फिजियो तुरंत ही मैदान पर पहुंचे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 35वें ओवर में घटी।

SCROLL FOR NEXT