कप्तान गिल R Senthilkumar
खेल

गिल बिग्रेड तैयार, 89 साल का जीत का सूखा होगा खत्म !

आज चौथे टेस्ट में भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में इंग्लैंड 2-1 एक से आगे, ऋषभ फिट, खेलेंगे

मैनचेस्टर : पिछले मैच में हार और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने के बावजूद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में शृंखला में वापसी करने और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली बार जीत हासिल करने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारत को हालांकि अभी तक आजमाए गए अपने फॉर्मूले से हटने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। लीड्स में पहले टेस्ट के बाद भारत ने अंतिम एकादश में तीन ऑलराउंडरों को शामिल किया था। इनमें नितीश रेड्डी भी शामिल थे, जो घुटने की चोट के कारण अब शृंखला से बाहर हो गए हैं। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की मौजूदगी में भारत के पास 8वें नंबर तक बल्लेबाजी करने की गुंजाइश थी, लेकिन मैनचेस्टर में ऐसा शायद न हो, जहां भारतीय टीम अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। भारत ने यहां अभी तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे पराजय का सामना करना पड़ा जबकि बाकी पांच मैच ड्रॉ रहे। भारत 89 साल में अब तक यहां एक भी मुकाबला नहीं जीत सका है।

इंग्लैंड 2-1 से आगे

इंग्लैंड वर्तमान शृंखला में अभी 2-1 से आगे चल रहा है और अगर भारत को पांच मैच की इस श्रृंखला को जीवंत बनाए रखना है तो उसे यहां हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। शृंखला का पहला टेस्ट मैच खेलने वाले शार्दुल ठाकुर को रेड्डी की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है लेकिन उनका बल्लेबाजी में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। अगर उन्हें टीम में लिया जाता है तो उन्हें गेंदबाज़ी में भी अपना प्रदर्शन बेहतर करना होगा।

इंग्लैंड ने जीते हैं ज्यादा मैच

भारत और इंग्लैंड में पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। दोनों ने कुल 139 मुकाबले खेले हैं। 36 मुकाबलों में भारत को जीत और 53 में हार मिली है। 50 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 70 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

पंत ही करेंगे की कीपिंग

ऋषभ पंत अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पंत और हमेशा की तरह अपनी दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगे। अगर नायर को एक और मौका मिलता है, तो वह अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने के लिए बेताब होंगे। लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले जडेजा मध्यक्रम को मजबूती दे रहे हैं लेकिन उन्हें गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इंग्लैंड के अन्य स्थानों की तुलना में भारत को मैनचेस्टर में कम खेलने का मौका मिला है। उसने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014 में खेला था। इस मैदान पर भारत की तरफ से आखिरी शतक सचिन तेंदुलकर ने 1990 में लगाया था।

लीड्स के संयोजन आजमा सकता है भारत

भारत लीड्स के संयोजन को फिर से आजमा सकता है, जहां उसके पास जडेजा के रूप में केवल एक स्पिनर था और छठे नंबर तक विशेषज्ञ बल्लेबाज थे, जिसमें करुण नायर और साई सुदर्शन दोनों अंतिम एकादश में थे। इसके अलावा नए तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा भी अंतिम एकादश में जगह बनाने के दावेदार हैं। आकाश दीप कमर की चोट चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कंबोज भारत ए के इंग्लैंड दौरे का भी हिस्सा थे और इस तरह से यहां की परिस्थितियों से कुछ हद तक वाकिफ हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का अंतिम एकादश में जगह बनाना तय है। लॉर्ड्स में श्रृंखला में पहली बार भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाए थे और और अगर भारत को शृंखला में वापसी करनी है तो कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली बल्लेबाजी लाइन-अप को फिर से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

इंग्लैंड ने किया टीम में बदलाव : बेन स्टोक्स ने हमेशा की तरह मैच से पहले अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी है। उनकी टीम में एकमात्र बदलाव चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल कर किया गया है। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2017 में खेला था। मैनचेस्टर में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है और मैच के पांचों दिन हल्की वर्षा होने का अनुमान है। इससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।

हम पीछे हटने वाले नहीं हैं: स्टोक्स

मैनचेस्टर : भारत-इंग्लैंड टेस्ट शृंखला में जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि बुधवार से शुरू हो रहे मुकाबले में हम जानबूझकर मैदान पर जाकर शुरू करने की कोशिश नहीं करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि प्रतिद्वंद्वी खेमे की आक्रामकता को हल्के में नहीं लेंगे। उनकी टीम भारतीय खिलाड़ियों की किसी भी आक्रामकता का जवाब उन्हीं की भाषा में देगी। जानकारी हो कि लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन माहौल गरमा गया था जब क्रॉली और डकेट ने मैच में देरी करने की कोशिश की जिस पर सिराज और गिल ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। गिल ने डकेट की तरफ अंगुली से इशारा किया जिसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने भी वैसी ही प्रतिक्रिया दी।

बेन स्टोक

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों की देरी करने की रणनीति ठीक नहीं थी : गिल

इधर, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों द्वारा अपनाई गई देरी करने की रणनीति की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि क्रीज पर 90 सेकेंड देरी से आना खेल भावना के अनुरूप नहीं था। टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली शृंखला में गिल ने भी क्रॉली को हिम्मत दिखाने को कहा था। गिल ने कहा कि उस घटना से ठीक पहले, बहुत सी ऐसी चीजें हुईं जिनके बारे में हमें लगता था कि उन्हें नहीं होना चाहिए था, लेकिन वे हुईं, मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे इस पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि लेकिन इसकी भूमिका थी, यह अचानक नहीं हुआ और हमारा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘लेकिन बात बस इतनी है कि आप एक मैच खेल रहे हैं, आप जीतने के लिए खेल रहे हैं और इसमें बहुत सारी भावनाएं शामिल होती हैं और जब आप देखते हैं कि कुछ ऐसी चीजें हो रही हैं जो नहीं होनी चाहिए तो कभी-कभी भावनाएं अचानक से आ जाती हैं।

कोच गंभीर के सा‌थ भारतीय कप्तान गिल
SCROLL FOR NEXT