खेल

भारत ए ने चार विकेट पर 403 रन बनाये

भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन से पिछड़ रहा है जिसने सैम कोनस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) के शतक से पहली पारी छह विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित की थी।

लखनऊ : विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के नाबाद 113 रन की बदौलत भारत ए ने गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट पर 403 रन बनाए। जुरेल ने 132 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के मारे हैं। कल के बल्लेबाज एन जगदीशन (64), बी साई सुदर्शन (73) और देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 86) ने अर्द्धशतक जड़े। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर (08) नाकाम रहे। भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन से पिछड़ रहा है जिसने सैम कोनस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) के शतक से पहली पारी छह विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित की थी।

अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। दोनों टीम 23-26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में दूसरा चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट खेलेंगी जिसके बाद कानपुर में तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। भारत ए ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 116 रन से की। कल के नाबाद बल्लेबाजों जगदीशन और सुदर्शन की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन मेजबान टीम को जल्द ही झटका लगा।

पिछले महीने इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल जगदीशन 113 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 64 रन बनाने के बाद जेवियर बार्टलेट की गेंद पर फिलिप को कैच दे बैठे। मेजबान टीम को सुदर्शन और पडिक्कल ने 76 रन की साझेदारी करके मजबूती दी। इस साझेदारी में अधिकांश रन तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने बनाए जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट पदार्पण किया था। वह हालांकि पारी के 59वें ओवर में कोनोली की गेंद पर पगबाधा हो गए।

SCROLL FOR NEXT