सात्विक-चिराग 
खेल

हांगकांग ओपन : आयुष समेत ये दिग्गज क्वार्टर फाइनल में

क्वार्टर फाइनल में आयुष का सामना हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से होगा।


हांगकांग : भारत के उदीयमान खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने गुरुवार को यहां हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया। जापान के कोडाई नाराओका को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-19, 12-21, 21-14 से हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में आयुष का सामना हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से होगा।

इससे पहले लक्ष्य सेन ने दूसरे दौर में हमवतन एचएस प्रणय को 15-21, 21-18, 21-10 से हराया। जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी टूर्नामेंट के पुरुष युगल के अंतिम आठ में जगह बनाई। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-11 से हराया।

SCROLL FOR NEXT