खेल

ईस्ट बंगाल ने नामधारी एफसी को हराया

ईस्ट बंगाल के लिए पदार्पण कर रहे मोरक्को के फॉरवर्ड हामिद अहदाद ने 68वें मिनट में गोल दागकर टीम को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दिलाई।

कोलकाता : ईस्ट बंगाल एफसी बुधवार को यहां ग्रुप ए के कड़े मुकाबले में नामधारी एफसी को 1-0 से हराकर 134वें डूरंड कप में नॉकआउट में जगह बनाने के करीब पहुंच गया। ईस्ट बंगाल के लिए पदार्पण कर रहे मोरक्को के फॉरवर्ड हामिद अहदाद ने 68वें मिनट में गोल दागकर टीम को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दिलाई।

इस जीत से ईस्ट बंगाल दो मैच में छह अंक और +6 के गोल अंतर से ग्रुप ए में शीर्ष पर है जबकि नामधारी तीन मैच में दो जीत (छह अंक और +3 का गोल अंतर) के साथ दौड़ में बना हुआ है। ग्रुप चरण में दूसरे स्थान पर रहने वाली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। वहीं दिन के एक अन्य मैच में असम के कोकराझार में आईटीबीपी ने ग्रुप डी मैच में पंजाब एफसी से गोलरहित ड्रॉ खेला।

पंजाब एफसी मुकाबले के दौरान मिले मौकों को भुनाने में नाकाम रही जबकि आईटीबीपी ने मजबूत रक्षण की बदौलत विपक्षी टीम को कोई भी गोल नहीं करने दिया। आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) इस प्रदर्शन से एक अंक हासिल करने में सफल रही। दोनों टीमों के दो मैच में चार-चार अंक हैं और अब ग्रुप चरण के मैच में इनका सामना बोडोलैंड एफसी से होगा।

SCROLL FOR NEXT