खेल

दिल्ली जीएम ओपन शतरंज में पुरस्कार राशि 1.21 करोड़ रुपये होगी

दिल्ली शतरंज संघ (डीसीए) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में तीन रेटिंग आधारित वर्गों में 20 ग्रैंडमास्टर हिस्सा लेंगे

नयी दिल्ली : दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता के 21वें सत्र का आयोजन सात से 14 जून तक होगा जिसमें 15 से अधिक देशों के 2,500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 1.21 करोड़ रुपये होगी। दिल्ली शतरंज संघ (डीसीए) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में तीन रेटिंग आधारित वर्गों में 20 ग्रैंडमास्टर हिस्सा लेंगे।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के तत्वावधान में आयोजित दिल्ली जीएम ओपन क्लासिकल प्रारूप में एशिया का सबसे बड़ा शतरंज आयोजन है। दिल्ली शतरंज संघ (डीसीए) के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कहा, ‘दिल्ली जीएम ओपन ने पिछले दो दशक से भारतीय शतरंज की नींव को मजबूत करने में मदद की है।

यहां युवा प्रतिभाओं को खुद को परखने का मौका मिलता है।’ इस बार पुरस्कार राशि में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी की गयी है। ओपन वर्ग (ए वर्ग) में पुरस्कार राशि 51 लाख रुपये है जबकि बी वर्ग तथा सी वर्ग के लिए 35-35 लाख रुपये की पुरस्कार राशि है।

SCROLL FOR NEXT