सात्विक-चिराग 
खेल

चीन मास्टर्स : सात्विक और चिराग अंतिम 16 में, लक्ष्य बाहर

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप को सीधे गेम में 24-22, 21-13 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला।

चीन : सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मेंस डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मलेशिया के जुनैदी अरिफ और रॉय किंग याप को सीधे गेम में 24-22, 21-13 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई। यह मुकाबला 42 मिनट तक चला।


पहला गेम काफी रोमांचक रहा, जिसमें स्कोर अंत तक बराबरी पर था, लेकिन भारतीय जोड़ी ने आखिरकार 21 मिनट में इसे 24-22 से जीत लिया। दूसरे गेम में सात्विक-चिराग ने शुरुआत में बढ़त बनाई। मलेशियाई जोड़ी ने 5-5 से बराबरी की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने 11-6 की बढ़त लेते हुए गेम को आसानी से 21-13 से अपने नाम कर लिया। उधर लक्ष्य को फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव ने 11-21, 10-21 से हराया।

यह मुकाबला सिर्फ 30 मिनट तक चला। लक्ष्य की हार के साथ ही भारत का मेंस सिंगल्स में सफर खत्म हो गया। इससे पहले आयुष शेट्टी भी पहले राउंड में हार गए थे। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को निराशा मिली। ध्रुव कपिला और तनिशा क्रास्टो की जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग के खिलाफ 19-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

SCROLL FOR NEXT