खेल

Champions trophy 2025: जोस बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी

जोस बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट में टीम का अंतिम मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है जो जोस बटलर का भी बतौर कप्तान अंतिम वनडे मैच होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भारत दौरा भी निराशाजनक रहा था। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 0-3 से वनडे सीरीज गंवाई थी।चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जोस बटलर पर दबाव अधिक बढ़ गया था। पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी कि जोस बटलर कप्तानी छोड़ने का फैसला ले सकते हैं।

शनिवार को इंग्लैंड के टूर्नामेंट में आखिरी मैच से पहले शुक्रवार को बटलर ने आधिकारिक रूप से कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाया। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से ऐसे लचर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम 5 विकेट से हार गई थी। दूसरे मैच में वह बड़े उलटफेर का शिकार हुई। अफगानिस्तान ने उसे 8 रनों से हराया था। इस हार के बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई।

SCROLL FOR NEXT