खेल

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, AB Devilliers की वापसी तय

फैंस में खुशी की लहर

नई ‌दिल्ली - साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलिर्यस ने सोशल मीडिया पर वापसी का ऐलान किया है। दर्शकों को एक बार फिर डिविलिर्यस नाम का तूफान मैदान पर खेलते हुए दिखेगा। आपको बता दें कि उनकी वापसी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं हो रही है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप लेजेंड्स में वापसी करेंगे। उनकी वापसी के साथ ही उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप लेजेंड्स में दक्षिण अफ़्रीकी टीम का कप्तान बनया गया है।

आखिरी बार IPL खेलते हुए दिखे थे

एबी डिविलियर्स ने वर्ष 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उस वक्त उनके आख में चोट लग गई थी जिस वजह से उन्हें विजन प्रॉब्लम हो गई थी। उस वक्त उनके संन्यास लेने का यही कारण था। रिपोर्ट के मुताबिक वह अभी पूरी तरह से फिट हैं। ऐसे में अब यह गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

डिविलियर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वापसी का ऐलान किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘यह अब ऑफिशियल है मैं आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम में खेल रहा हूं। अपने कैलेंडर को मार्क कर लें। टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। पांच अन्य देशों के इतने सारे दिग्गजों के साथ मुकाबले को शानदार बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं जिम जा रहा हूं और नेट्स भी।'

करियर काफी धमाकेदार था

उनके करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वह साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए 114 टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरे। इन मैचों में उन्होंने 22 शतक की मदद से 8765 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने 228 वनडे मैचों में 9577 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक है। इसके अलावा टी20 खेलते हुए डिविलियर्स ने 78 मैचों में 1672 रन बनाए हैं।

SCROLL FOR NEXT