खेल

बांग्लादेशी खिलाड़ी Tamim Iqbal को मैच के दौरान आया Heart Attack, हालात गंभीर

ढाका प्रीमियर लीग में हुआ हादसा

बांग्लादेश - बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तमीम इकबाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत की थी। सूत्रों के अनुसार, इकबाल उस समय डीपीएल में मोहम्मदीन स्पोर्टिंग क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जो सोमवार को बांग्लादेश क्रीड़ा शिखा प्रोतिष्ठान नंबर-3 ग्राउंड पर शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेला जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमीम इकबाल की हालत गंभीर है।

फिलहाल तमीत अस्पताल में भर्ती हैं

तमीम इकबाल टॉस के लिए मैदान पर गए थे और उस वक्त सब ठीक था। इसके बाद शाइनपुकुर की पारी के दौरान उन्हें असहज महसूस हुआ। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनका इलाज करने के लिए मैदान में पहुंचकर हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें अस्पताल ले जाने की योजना बनाई। हालांकि, तमीम को हेलीकॉप्टर से बाहर नहीं ले जाया गया, बल्कि उन्हें ढाका के शेख फजीलातुननेसा मुजीब मेमोरियल केपीजे स्पेशलाइज्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहम्मदीन अधिकारी तारीकुल इस्लाम के अनुसार, तमीम की स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी कि उन्हें एयरलिफ्ट किया जाए।

अच्छा खेल रहे थे तमीत

तमीम इकबाल का ढाका प्रीमियर लीग में प्रदर्शन शानदार रहा। वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सात मैचों में, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 73.60 की औसत और 102.50 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं।

SCROLL FOR NEXT