नई दिल्ली: 5 अक्टूबर से विश्वकप 2023 का आयोजन हो रहा है। उससे पहले टीम इंडिया में एक बदलाव कर दिया गया है। रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिए गए हैं। उन्हें अक्षर पटेल की जगह टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के दौरान अक्षर पटेल को क्वॉडरिसेप्स स्ट्रेन हुआ था। जिसकी वजह से वह टीम से बाहर हो गए हैं।
अक्षर को फिट होने में लगेगा 3 सप्ताह
आईसीसी ने जानकारी दी है कि अक्षर पटेल को रिकवर होने में अभी तीन सप्ताह का समय और लग सकता है। बता दें कि आज यानी 28 सिंतबर वह तारीख है जब टीमें बिना कोई कारण बताए अपनी टीमों में बदलाव कर सकती हैं। आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के लिए यही तारीख तय कर सकती है। आज के बाद कल से वर्ल्ड कप टीम में बदलाव के लिए वर्ल्ड कप की तकनीकी समिति की इजाजत लेनी पड़ती।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम
विश्वकप के लिए मौजूदा टीम में से दो खिलाड़ी दो बार विश्वकप खेल रहे हैं। 2011 विश्वकप में खेलने वाले खिलाड़ी में विराट कोहली और अश्विन टीम का हिस्सा थे। विश्वकप 2023 में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयर अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन खेल रहे हैं।