Members of Vidhan Market Businessmen Committee putting up posters 
सिलीगुड़ी

विधान मार्केट व्यवसायी समिति का चुनाव 7 जून को

- मार्केट में जगह जगह लगाए गए पोस्टर व बैनर

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : बिधान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव 29 महीने बाद फिर से होने जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह 7 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। पूरा बाजार क्षेत्र मतदान के उत्साह से गुलजार हो चुका है। आसपास का क्षेत्र पोस्टरों और बैनरों से भर गए है। इस चुनाव में बिधान मार्केट की दो समितियां भाग ले रही हैं, जिनमें से प्रत्येक में 21 उम्मीदवार हैं।

एक निर्दल उम्मीदवार भी है। कुल मिलाकर, 43 लोग चुनाव के लिए मैदान में खड़े हुए हैं। मतगणना 8 जून को होगी। वहां से 21 प्रथम पंक्ति प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा, जो भविष्य में समिति की जिम्मेदारियां संभालेंगे। इस संबंध में बिधान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के निवर्तमान कमेटी सचिव बापी साहा ने कहा कि पिछले 29 महीनों में बाजार के विकास के लिए काफी काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग 1,700 व्यवसायी मतदान करने जा रहे हैं। इस दिन बाजार के व्यापारियों ने मांग की कि इस वर्ष की विजयी समिति को स्थायी स्वामित्व, दमकल प्रणालियों में सुधार और पार्किंग समस्या सहित बाजार में विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देना चाहिए। इस संबंध में दूसरे पक्ष के सदस्य अभिजीत घोष ने कहा कि नई कमेटी सत्ता में आई तो बाजार के समग्र विकास पर जोर दिया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT