हथियार व आरोपी के साथ पुलिस अधिकारी  
सिलीगुड़ी

हथियार के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

मालदह: मालदह में 10 पाइप गन, 5 सात एमएम और 25 राउंड कारतूस बरामद किए गए और दो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हथियार बिहार से लाए गए थे। एक गुप्त स्रोत से जानकारी मिलने पर, इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस के मिल्की इलाके से मैनुल हसन (20) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 10 पाइप गन, एक सात एमएम और 5 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया मैनुल ने बेचने के इरादे से इतनी बड़ी मात्रा में हथियार लाया था । लेकिन इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर, कालियाचक थाने की पुलिस ने उस रात सुजापुर से अनारुल हक (45) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से चार सात एमएम और 20 राउंड कारतूस बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैनुल का घर मुर्शिदाबाद के लालगोला के मिरजातपुर में है। अनारुल का घर मालदह जिले के गोलापगंज में है। पुलिस का मानना है कि ये सभी हथियार बिहार से आए गए थे।

SCROLL FOR NEXT