Ward 8 councilor Shalini Dalmia addressing the reporters  
सिलीगुड़ी

तृणमूल बोर्ड से विपक्षी पार्षदों के वार्डों को नहीं मिल रहा सहयोग : शालिनी

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : भाजपा पार्षद होने के नाते वार्ड की समस्याओं के समाधान में तृणमूल संचालित नगर निगम बोर्ड से कोई मदद नहीं मिल रही है। इसी प्रकार का आरोप सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 8 की भाजपा पार्षद शालिनी डालमिया ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में लगाया। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने शिकायत की कि वार्ड नंबर 8 में जलनिकासी व्यवस्था ठीक नहीं है। इसके अलावा, सड़कों पर पर्याप्त रोशनी नहीं है और वार्ड में कई समस्याएं हैं। जिसके बारे में बार बार अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला।

भाजपा पार्षद शालिनी डालमिया और भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला महासचिव नांटू पाल ने आरोप लगाया कि इन समस्याओं को कई बार पत्रों के माध्यम से और नगर निगम बोर्ड की बैठकों में उठाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है। विपक्षी पार्षद होने के कारण उनके वार्डवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद ने शिकायत की कि तृणमूल पार्षद वाले वार्डों में लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलती है, लेकिन विपक्षी पार्षदों के वार्ड में लोगों को सुविधाएं नहीं मिलती है। नाला, सड़क व पेयजल सहित कई परेशानियों से लोग जुझ रहे है, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा है।

SCROLL FOR NEXT