घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस  
सिलीगुड़ी

जलपाईगुड़ी में अचानक हुई गोलीबारी से लोगों में दहशत

जलपाईगुड़ी: शहर के बीचों-बीच रात में हुई गोलीबारी से सनसनी फैल गई । एक गोली सड़क किनारे खड़ी कार में लगी, दूसरी गोली, एक घर की खिड़की में लगी। यह घटना शहर के वार्ड नंबर 5 के समाजपाड़ा इलाके में हुई। लोग दहशत में हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।समाजपाड़ा के रहने वाले रामप्रसाद कामती नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि बुधवार रात को उन्होंने अपनी कार अपने घर के नीचे पार्क की थी। गुरुवार सुबह उन्होंने देखा कि कार की ड्राइवर सीट का शीशा टूटा हुआ था और सीट पर कांच के कई टुकड़े पड़े थे और कार की सीट के अंदर गोली का एक खोल फंसा हुआ था। पास में तन्मय चक्रवर्ती के फ्लैट की खिड़की पर भी गोली का निशान देखा गया। वहां से भी खाली कारतूस मिला, जिससे वहां दहशत फैल गई। लोगों ने बीती रात इलाके में कई गोली की आवाज सुनी। सवाल यह उठता है कि गोलियां किसने चलाईं। जब स्थानीय पार्षद को घटना के बारे में बताया गया, तो उन्होंने लोगों को पुलिस को मामले की रिपोर्ट करने की सलाह दी। पुलिस आई और कार को ले गई और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी।

डिस्ट्रिक्ट सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस वाई रघुवंशी ने कहा कि पुलिस ने समाजपाड़ा में हुई गोलीबारी की घटना की जांच शुरू कर दी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने 2 खाली कारतूस बरामद किए हैं। स्थानीय पार्षद संदीप महत ने कहा कि उन्होंने पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध किया है।

इस बीच, 17 जनवरी को जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाई कोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच की परमानेंट बिल्डिंग का उद्घाटन होने जा रहा है।

और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री समेत सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और दूसरे जज शामिल होंगे। ऐसे में, गोलीबारी की घटना के कारण शहर में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गुरुवार सुबह जलपाईगुड़ी नगर पालिका के चेयरमैन सैकत चटर्जी समेत एक स्पेशल पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

इस बारे में जलपाईगुड़ी म्युनिसिपल काउंसिल के चेयरमैन सैकत चटर्जी ने कहा, "मैंने पुलिस से कहा है कि वे इस घटना की बिना किसी भेदभाव के जांच करें और दोषी व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करें।

घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस

SCROLL FOR NEXT