सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी विशेष संशोधनागर से एक विचाराधीन कैदी का लटका हुआ शव बरामद किया गया। इस घटना से क्षेत्र में व्यापक उत्तेजना फैल गई। मृतक युवक का नाम श्रीकृष्ण महंत है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नं. 20 का निवासी है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने 7 फरवरी को युवक को उसकी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि युवक ने संपत्ति के लालच में अपनी मां मंजू महंत की हत्या कर दी। तब से यह युवक तीन महीने से संशोधनागर में है।
गुरुवार की सुबह संशोधनागर के गार्डों ने युवक को संशोधनागर के शौचालय में लटका हुआ पाया। बताया जा रहा है कि उन्होंने बाथरूम में अपने ही कपड़ों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, उसने पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास किया था। संशोधनागर ने पहले ही घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू कर दी है।