मां से बिछड़ा लक्की हाथी शावक  
सिलीगुड़ी

हाथी के शावक को मुख्यमंत्री ने नाम दिया 'लक्की'

अलीपुरदुआर: प्राकृतिक आपदा के दौरान मां से बिछड़े सात दिन के हाथी के बच्चे का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नामकरण किया। मुख्यमंत्री ने हाथी के बच्चे का नाम 'लक्की' रखा हैं। मालूम हो कि प्राकृतिक आपदा के दौरान वन विभाग कर्सियांग से एक हाथी के बच्चे को बरामद कर जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में लाकर होलांग सेंट्रल पीलखाना में रखा है। जलदापाड़ा वन विभाग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस बच्चे का नाम रखने का अनुरोध किया था। बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहाड़ में आयोजित प्रशासनिक एक बैठक में बच्चे का नाम लक्की रखा हैं,जलदापाड़ा में खुशी का माहौल बना हुआ है।

मालूम हो कि पिछले 5 अक्टूबर को पूरे उत्तर बंगाल में प्राकृतिक आपदा हुआ और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होगए। प्राकृतिक आपदा के बीच कर्सियांग की उफनती मेची नदी की तेज धाराओं में बह जाने के बाद 15 दिन की एक मादा हाथी शावक की जिंदगी में उम्मीद की एक किरण तब जगी, जब भारत और नेपाल प्रशासन और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से उसे बचा लिया गया। अब इस नन्हे हाथी को अलीपुरदुआर जिले के जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में लाकर सुरक्षित आश्रय दिया गया है, जहां वन विभाग के कर्मचारी और महावत उसे अपनी संतान की तरह देखभाल दे रहे हैं। वर्तमान में, शावक जलदापाड़ा के होलोंग सेंट्रल पीलखाना में है। अनुभवी महावत हर दिन उसकी देखभाल कर रहे हैं, उसे दूध पिलाने से लेकर, उसकी देखभाल तक कर रहे हैं। इसके अलावा, वन विभाग की पशु चिकित्सा टीम भी नियमित रूप से उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।

SCROLL FOR NEXT