सिलीगुड़ी

समाजसेवी जय किशन माहेश्वरी का निधन

मालदा ः मालदा शहर के जाने-माने व्यवसायी व समाजसेवी जय किशन माहेश्वरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को दिन के 11ः15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से मालदा के लोगों विशेष कर व्यवसाय जगत के लोगाें में गहरा शोक पसर गया है। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को मालदा के एसपी रोड स्थित उनके निवास स्थान से सुबह 9 बजे फरक्का के लिए प्रस्थान करेगी। मालदा के गबच्छी में जेके व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड एवं प्लैनेट व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना एवं विकास में उनका अहम योगदान रहा। व्यवसाय के साथ ही साथ समाजसेवा में भी वह सदैव अग्रणी रहे। अपने पीछे वह धर्मपत्नी पुष्पा देवी माहेश्वरी, पुत्र अरुण एवं अनूप माहेश्वरी व भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

SCROLL FOR NEXT