सिलीगुड़ी

एसजेडीए सभी की सलाह से करेगा विकास कार्य : दिलीप दूगड़

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन दिलीप दूगड़ ने कहा है कि, एसजेडीए सभी की सलाह से ही विकास कार्य करेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेरणादायी नेतृत्व और मार्गदर्शन में सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी क्षेत्र का विकास प्रेरणादायक गति से आगे बढ़ रहा है। हमारी टीम क्षेत्र के लोगों के कल्याण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कटिबद्ध है। वह सोमवार शाम सिलीगुड़ी की 25 नंबर वार्ड कमेटी की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में उन्हें व एसजेडीए के वाइस चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 25 नंबर वार्ड के पार्षद एवं सिलीगुड़ी नगर निगम के 4 नंबर बोरो के चेयरमैन जतन साहा ने कहा कि, दिली दूगड़ के नतृत्व में एसजेडीए की यह समर्पित टीम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे।

SCROLL FOR NEXT