सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : रोमानिया के क्लूज-नापोका में होने वाले विश्व युवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के पूर्व विवेकानंद पल्ली निवासी पुनित विश्वास को भारतीय टीम में जगह मिली है। 12 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल पुनित रविवार से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप में अंडर-19 वर्ग के टीम इवेंट के साथ-साथ सिंगल्स में भी हिस्सा लेंगे। पुनित के कोच शुभजीत साहा ने बताया कि पुनित इससे पहले डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट और प्रो टूर में खेल चुके हैं, लेकिन विश्व टेबल टेनिस संघ की प्रतियोगिता में यह उनका पहला अवसर है। अगर तीन में से किसी भी इवेंट में वह पदक जीतते हैं तो यह बड़ी उपलब्धि होगी।
पदक न भी मिले तो निराश होने की जरूरत नहीं, यह अनुभव उनके करियर के लिए बड़ा निवेश साबित होगा। शुभजीत के प्रशिक्षण में पुनित 2019 से हैं। कोच के अनुसार, महज़ 17 साल की उम्र में ही पुनित अंडर-19 राष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष चार में जगह बना चुके हैं, और इसी आधार पर उन्हें भारतीय टीम में चयन मिला। पुनित की मां टुनटुन विश्वास ने बताया कि वह लगातार खेल में व्यस्त रहा है। इंदौर और पंचकूला में ज़ोनल प्रतियोगिताएं खेल चुका है। ऑफिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स में सेमीफ़ाइनल तक पहुंचा। नई दिल्ली में चार दिन के राष्ट्रीय शिविर में भी शामिल था। वहीं से आज वह रोमानिया के लिए रवाना हुआ है।पुनित के प्रदर्शन को लेकर परिवार, कोच और सिलीगुड़ी के खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल है।