सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : 'जय श्री राम,जय श्री राम' के नारे के साथ रविवार पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी भव्य रूप में रामनवमी मनाई गई। रामनवमी के उपलक्ष में श्री रामनवमी महोत्सव कमेटी द्वारा मल्लागुड़ी संकटमोचन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसदिन इस शोभायात्रा में सांसद राजू बिष्ट, विधायक शंकर घोष,विधायक आनंदमय बर्मन, दार्जिलिंग जिला भाजपा के सभापति अरुण मंडल, उत्तर बंगाल व सिक्किम प्रांत के संपादक लक्ष्मण बंसल सहित विभिन्न वार्डों के भाजपा काउंसिलरों की मौजूदगी थी। शोभायात्रा में पुरुष के साथ-साथ महिलाओं की भी भागीदारी काफी संख्या में देखी गई। शहर के विभिन्न हिस्सों से झांकियां निकाली गई। झांकियों में राम के महत्व को उजागर करते हुए जय श्री राम, जय श्री राम नारे के साथ लोग शामिल हुए थे। सभी झांकियां शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए एसएफ रोड स्थित हिंदी हाई स्कूल के मैदान में जाकर समाप्त हुई।