सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा एवं सेवक शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय ज्योति नगर स्थित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड 'बाउंस' में बॉक्स क्रिकेट की मंच प्रीमियर लीग (एमपीएल) -2.0 आयोजित हुई। मंच की सभी शाखाओं के सदस्यों के बीच आयोजित इस लीग में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। उनमें 'शाफ्ट एलिवेटर' टीम चैम्पियन हुई। वहीं, 'हरियाणा हुड़दंग' टीम उपविजेता रही।
इस दिन मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सिलीगुड़ी शाखा के संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में प्रांतीय अध्यक्ष युवा सुमित जिंदल, दोनों शाखाओं के पूर्व अध्यक्षों एवं अन्य प्रांतीय व शाखा अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रगान संग इसका शुभारंभ हुआ। वहीं,
आगामी 14 जून को होने वाले मेगा रक्तदान कार्निवाल के बैनर का भी अनावरण समाजसेवी रतन बिहानी द्वारा किया गया। सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष प्रणय गोयल और सेवक शाखा के अध्यक्ष नीरज सकसेरिया द्वारा स्वागत वक्तव्य रख सबका स्वागत किया गया। लीग के आयोजन का संचालन अक्षय अग्रवाल एवं अंकित गोयल ने किया। युवा आदर्श कंदोई, निखिल कंदोई, उज्ज्वल शर्मा, विकास गोयल, तुषार गोल्यान आदि ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।