सिलीगुड़ी ः सिलीगुड़ी मॉडल हाई स्कूल की ओर से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सशक्त जागरुकता अभियान की कड़ी में बीते मंगलवार को स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शीर्षक 'खड़े हो जाओ, बोलो, मानव तस्करी को खत्म करो' था। स्वयंसेवी संस्था कोसी लोक मंच व शक्ति वाहिनी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, कानून प्रवर्तन और सामुदायिक नेताओं को मानव तस्करी, बाल विवाह और ऑनलाइन शोषण की भयावह वास्तविकताओं से रू-ब-रू कराया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तस्करी नेटवर्क के भयावह तंत्र के बारे में सगज करना, उन्हें शोषण के संकेतों की पहचान करने में मदद करना और उन्हें खुद को और अपने साथियों को बचाने के लिए रणनीतियों के साथ सशक्त बनाना था। कोलकाता से आईं विशेष अतिथि, आई राइज नामक संस्था की संस्थापक प्रसिद्ध कहानीकार मैडम सोहिनी दास हार्टमैन ने 13 लोगों के एक समूह के साथ एक नाट्य प्रस्तुति दे बच्चों को अपने दैनिक जीवन में सतर्क रहने का महत्व बताया।
इस उपलक्ष्य में परिचर्चा गोष्ठी भी हुई। एसएसबी की 41वीं बटालियन (रानीडांगा) के डीआईजी ए. किरण चंद्र सिंह, जलपाईगुड़ी उप-मुख्यालय के डीआईजी ऋषिकेश शर्मा, गंगटोक उप-मुख्यालय के डीआईजी मनीष कुमार, बीएसएफ इंस्पेक्टर लक्ष्मण दहिया, आयोजक स्कूल के प्राचार्य डॉ. एसएस अग्रवाल, सिलीगुड़ी महिला पुलिस थाना की प्रभारी मुमताज बेगम, समाजसेवी अशोक अग्रवाल व अन्य कई सम्मिलित रहे। उन्होंने बच्चों को बताया कि मानव तस्करी और बाल शोषण के खिलाफ खुद को और अपने समुदाय के लोगों को बचाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। इस कार्यक्रम में आयोजक स्कूल की रेक्टर आर. बिंदु अग्रवाल, उप प्राचार्या शिखा बणिक, अधिवक्ता मेघना ठाकुर व अन्य कई सम्मिलित रहे।