BSF jawans patrolling 
सिलीगुड़ी

भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी सुरक्षा

- ड्रोन सहित अत्याधुनिक कैमरों और निगरानी तकनीक का उपयोग कर फूलबाड़ी सीमा क्षेत्र में निगरानी

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी :ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। परिणामस्वरूप, भारत-बांग्लादेश सीमा पर फूलबाड़ी में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। बीएसएफ ड्रोन की मदद से निगरानी कर रहा है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान अब पश्चिम बंगाल सीमा के जरिए भारत में घुसपैठ करने या आतंकवादी हमले की योजना बनाने के लिए बांग्लादेश का इस्तेमाल कर सकता है। इसी डर के चलते भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। मालूम हो कि सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन सहित अत्याधुनिक कैमरों और निगरानी तकनीक का उपयोग करके लगातार निगरानी की जा रही है।

बीएसएफ ने बताया है कि बांग्लादेश की ओर से कोई अप्रिय घटना न घटे, यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले आम लोगों को भी चेतावनी दी जा रही है। बीएसएफ जवान क्षेत्र के निवासियों के साथ सीधा संपर्क बनाकर जागरूकता बढ़ाने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन ने आम जनता को अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत स्थानीय पुलिस या बीएसएफ से संपर्क करने की सलाह दी है।

SCROLL FOR NEXT