मिलन मोड़ में ट्रैफिक की व्यवस्था  
सिलीगुड़ी

नशेड़ी ड्राइवरों से देवीडांगा, मिलन मोड़ के लोग परेशान

सिलीगुड़ी: दिसंबर का महीना लगभग बीत चुका है | देखा जाए तो नए साल के आगमन को लेकर दिसंबर महीने से ही लोग बीते साल को विदा देते हुए पिकनिक मनाने में व्यस्त हो जाते हैं | वैसे तो सिलीगुड़ी के आसपास ऐसी बहुत सी जगह है | जो पिकनिक के लिए काफी पसंद किए जाते हैं और प्रसिद्ध भी हैं | लेकिन कुछ सालों से सिलीगुड़ी के निकट गुलमा मिलान मोड़ इलाके में भी अब सिलीगुड़ी व बाहरी लोग जाकर पिकनिक मनाने लगे हैं | उस इलाके में काफी ऐसे रेस्टोरेंट और दुकानें भी खुल गई है | साथ ही सड़कों का निर्माण भी हुआ है | शहर की भीड़ से कुछ दूर साफ-सुथरा, शांत और हरियाली होने के कारण वहां पर लोग अपने दोस्त बंधू और परिवार के साथ कुछ सुकून के पल बिताने जाते हैं |

देखा जाए तो बीते 10 सालों में चंपासरी से मिलन मोड़ में लोगों की जनसंख्या भी बढ़ी है | समय के साथ लोगों की आबादी बढ़ने से अब वहां कई छोटे-बाजार खुल चुके हैं और वहीं मिलन मोड़ से चंपासरी की ओर आने वाली सड़क उस क्षेत्र की मुख्य सड़क है | यह इलाका प्रधान नगर थाना अंतर्गत भी आता है | लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जैसे-जैसे क्षेत्र में आबादी बढ़ी है उस प्रकार से प्रशासन सतर्क नहीं है | किसी बड़े हादसे और आपराधिक घटना घटित होने के बाद पुलिस पहुंचती है | सड़क जाम की स्थिति तो है और आपराधिक मामले भी बढ़ गए है जो चिंता का विषय है |

कुछ नशेड़ी नशे की हालत में सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा देते हैं | लेकिन उन पर लगाम कसने वाला कोई नहीं रहता और उस दौरान कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो वह स्थानीय लोगों के लिए सर दर्द बन जाता है | लोगों का कहना है, इस इलाके में अब सड़क जाम, नशेड़ियों की तादाद और आपराधिक मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है | जानकारी अनुसार इसी वर्ष जून के महीने में देवीडांगा इलाके में बढ़ते नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने वाले निवासियों को डराने के उद्देश्य से गोलीबारी की घटना भी घटित हुई थी | इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने भी इस मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद किए थे | लेकिन पुलिस की सख्ती के बावजूद अब भी उस इलाके में नशेड़ियों और इसे जुड़े कारोबार फल फूल रहे है | रविवार को ही देवीडांगा हिमकोष इलाके में एक नशेड़ी ने आपत्तिजनक हालत में महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया | महिला की चीख पुकार सुनकर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई, उस दौरान काफी हंगामा भी मचा था | आम लोगों का कहना है कि, दिसंबर से फरवरी के समय में यहां अक्सर बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो जाती है और ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है | स्थानीय पिंकी नामक एक महिला ने कहा कि समय के साथ इलाके का विकास हुआ है लेकिन उस तरह से प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है | ट्रैफिक पुलिस की कमी के कारण यहां ट्रैफिक नियंत्रण करना काफी मुश्किल हो जाता है | जब कोई दुर्घटना घटित होती है, तो वह मामला विकराल रूप धारण कर लेता है | वहीं कृष्णा नामक व्यक्ति का कहना है कि जैसे-जैसे जनसंख्या में वृद्धि हो रही है वैसे-वैसे ही नशेड़ियों के साथ आपराधिक मामले भी बढ़ गए हैं | अक्सर नशेड़ी ही अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं और ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी हद तक बढ़ गई है | मिलन मोड़ से देवीडांगा के बीच ऐसे कई व्यापारियों ने कहा, पिकनिक के समय में ही यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती है क्योंकि लोग नशे की हालत में गाड़ियां चलाते है |

यदि जरूरी और व्यस्ततम मार्गों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो जाए तो हालात सुधर सकते है | इस मामले को लेकर सन्मार्ग संवाददाता ने चंपासरी ग्राम पंचायत ऑफिस से संपर्क किया तो उन्होंने कई प्रकार की जानकारियां दी | उनका कहा कि ट्रैफिक पुलिस की तैनाती को लेकर प्रशासन को पत्र दिया गया है और बहुत जल्द ही इस सड़क के विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक कर्मी की तैनाती हो जाएगी | पिकनिक के दिनों में जरूरत के अनुसार ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया जाता और वह बखूबी अपने कार्य को निभाते भी है | उन्होंने बताया कुछ आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है लेकिन पुलिस उन मामलों में अपनी पकड़ बनाए हुए है | नए साल में ऐसे बहुत से समाज को जागरूक करने वाले कार्य किए जाएंगे जिसकी तैयारियां की जा रही है |

SCROLL FOR NEXT