शव लेकर नदी पार करते ग्रामीण 
सिलीगुड़ी

शव लेकर नदी पार पर पहुंचे कब्रिस्तान

मालदह: शवयात्रा के दौरान रास्ता अवरुद्ध होने पर ग्रामीण शव लेकर नदी पार कर कब्रिस्तान पहुंचे | इस घटने के बाद क्षेत्र में तनाव पसर गया | यह घटना हरिश्चंद्रपुर-1 ब्लॉक की तुलसीहाटा पंचायत के बसतपुर गांव में घटित हुई। बता दे स्थानीय गृहिणी सोलो बीबी का निधन हो गया। कब्रिस्तान तक सीधा रास्ता न मिलने पर, लोग शव को ले कर महानंदा नदी पार पर कब्रिस्तान पहुंचे | गांव वालों का आरोप है कि जिस कच्ची सड़क से कई वर्षों से शवों को कब्रिस्तान ले जाया जाता था, वह सिंचाई विभाग की लगभग 50 प्रतिशत ज़मीन पर लंबे समय से कब्जे के कारण अवरुद्ध हो गई है। नतीजतन, अब उन्हें अंगारमुनी होते हुए लगभग दो किलोमीटर का चक्कर लगा कर कब्रिस्तान पहुंचना पड़ता है।

निवासियों का दावा है कि उन्होंने पुलिस स्टेशन, ब्लॉक कार्यालय और यहां तक कि ज़िला मजिस्ट्रेट कार्यालय में भी बार-बार शिकायत की है। पांच महीने पहले सिंचाई विभाग ने सर्वे शुरू किया था, लेकिन काम बीच में ही रुक गया। इस घटना को लेकर राजनीतिक तनाव भी शुरू हो गया है। उत्तर मालदा भाजपा के संगठनात्मक जिला महासचिव अभिषेक सिंघानिया ने कहा, इस राज्य में लोगों के अंतिम विदाई का रास्ता भी बंद है। प्रशासन को इसकी जानकारी थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। बिना राजनीतिक समर्थन के सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करना संभव नहीं है। उसी समय रास्ता खुलवाया जाना चाहिए और दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए।

SCROLL FOR NEXT