सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : बंगाल के असंख्य श्रद्धालुओं और निवासियों के लिए सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने पत्र लिखकर रथयात्रा 2025 के पावन अवसर पर सिलीगुड़ी से पुरी के लिए विशेष रेल सेवा की व्यवस्था करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि रथयात्रा भारत भर के सभी सनातनियों के लिए सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। उत्तर बंगाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस भव्य धार्मिक उत्सव में भाग लेने के लिए जगन्नाथ धाम पुरी की यात्रा करना चाहते हैं। हालांकि, वर्तमान में सिलीगुड़ी से पुरी के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है। पूर्वोत्तर से पुरी तक जाने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ियां ट्रेन संख्या 561 (कौवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस) और ट्रेन संख्या 15640 (कामाकी पुरी एक्सप्रेस) हैं।
ये रेलगाड़ियां सप्ताह में केवल दो बार चलती हैं और असम से शुरू होती हैं। परिणामस्वरूप, उत्तर बंगाल से आने वाले यात्री अक्सर जून से पुरी तक की यात्रा और पुरी से वापसी की यात्रा के लिए टिकट पाने में असफल हो जाते हैं, विशेष रूप से रथयात्रा जैसे व्यस्ततम त्योहारों के दौरान आनंद नही उठा पाते है। जिसे देखते हुए विधायक शंकर घोष ने सिलीगुड़ी से पुरी तक (जाने और वापसी दोनों के लिए) विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी पु० सी० रेलवे के क्षेत्रिय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर ट्रेन सेवाएं बढ़ाने की मांग की गई।