Siliguri Municipal Corporation officials with JCB at Mahananda Ghat 
सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में छठ पूजा की तैयारियां शुरू

महानंदा नदी के घाटों की सफाई अभियान तेज़

सिलीगुड़ी : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नज़दीक है और इसी को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा महानंदा नदी के विभिन्न छठ घाटों की सफाई का कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया है। यह सफाई अभियान नगर निगम के सफाई विभाग के अंतर्गत, मेयर परिषद सदस्य मानिक दे के निर्देशन में संचालित हो रहा है। छठ पूजा में स्वच्छता का विशेष महत्व होता है, क्योंकि श्रद्धालु उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी तटों पर एकत्र होते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने समय से पहले ही घाटों की साफ-सफाई और सुविधाओं की व्यवस्था शुरू कर दी है।

इस सफाई अभियान में वार्ड पार्षद कमल अग्रवाल, पार्षद संजय पाठक और स्थानीय समाजसेवी मनोज वर्मा भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। घाटों की सफाई के दौरान इन जनप्रतिनिधियों ने इलाके का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मानिक दे ने कहा कि छठ पूजा हमारी संस्कृति का हिस्सा है। नगर निगम की प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं को घाटों पर साफ़-सुथरा और सुरक्षित वातावरण मिले। सफाई के साथ-साथ हम रोशनी, सुरक्षा और पानी की भी समुचित व्यवस्था करेंगे। नगर निगम की योजना है कि छठ घाटों पर न केवल सफाई की जाए, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पेयजल, लाइटिंग और बैरिकेडिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।

SCROLL FOR NEXT