सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का अभिमुखीकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिलीगुड़ी मॉडल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल की उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को एक प्रेरक भाषण दिया। राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान , गांधीनगर (भारत सरकार का एक संगठन) के निदेशक डॉ. अरविंद रानाडे ने मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित किया। इसरो, कोलकाता क्षेत्रीय केंद्र के डॉ. प्रबीर दास भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उपरोक्त के अलावा, उत्तर बंगाल विज्ञान केंद्र के शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुंडू, विज्ञान भारती के सचिव डॉ. कनक कांति बैश्य, वीवीएम के राज्य समन्वयक मृत्युंजय दास भी इस अवसर पर उपस्थित थे। महेंद्र थापा, क्षेत्रीय समन्वयक (हिल्स) और मनीषा जायसवाल, वीवीएम सिलीगुड़ी की नगर समन्वयक भी उपस्थित थीं। विद्यालय समन्वयकों और प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।