NSS-2 volunteers with traffic police  
सिलीगुड़ी

एनएसएस वालंटियरों ने गुलाब देकर चलाया ट्रैफिक जागरुकता अभियान

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सूर्यसेन महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट-2 ने यातायात नियमों के उल्लंघन की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए एक अभिनव पहल की है। शनिवार दोपहर ईस्टर्न बाईपास से सटे आशीघर मोड़ पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दिन के कार्यक्रम के तहत एनएसएस-2 के वालंटियरों ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले या बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसदिन कुल 50 लोगों को गुलाब का फूल देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आशीघर ट्रैफिक विभाग के पुलिस कर्मियों ने भी अपने मानवीय और अहिंसक प्रयासों में हाथ मिलाया। इस दिन एनएसएस यूनिट-2 के कार्यक्रम प्रमुख बबीता प्रसाद ने कहा कि इसदिन वालंटियरों ने यह अभियान चलाया। हम चाहते है कि लोग प्रेम के माध्यम से जागरूक हों। नियमों का पालन दंड की भावना से नहीं, बल्कि जिम्मेदारी की भावना से किया जाना चाहिए।

SCROLL FOR NEXT