-
सन्मार्ग संवाददख, सिलीगुड़ी : इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) की उत्तर बंगाल इकाई के आयोजन में नॉर्थ बंगाल टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी कॉनक्लेव-2026 आगामी 16 जनवरी से ईस्टर्न बाइपास स्थित आईटीसी फॉर्च्यून होटल में आयोजित होने जा रहा है जो 17 जनवरी को संपन्न होगा। आईसीसी की उत्तर बंगाल इकाई के चेयरमैन हर्ष बर्लिया ने सोमवार शाम उक्त होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, आईसीसी (उत्तर बंगाल) के आयोजन में नॉर्थ बंगाल टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी कॉनक्लेव का यह दूसरा संस्करण है जो टूरिज्म व हॉस्पिटलिटी उद्योग जगत की हस्तियों का यहां अब तक का सबसे बड़ा मिलन समारोह होगा। इसमें मुख्य स्टेकहोल्डर्स, इंडस्ट्री लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स और इनोवेटर्स एक छत के नीचे पूर्वी भारत एवं विशेष रूप से पूर्वोत्तर भारत के पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग के विकास पर मंथन करेंगे।
इस संवाददाता सम्मेलन में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन दिलीप दूगड़, आईसीसी (उत्तर बंगाल) के वाइस चेयरमैन गोपाल डालमिया एवं हॉस्पिटलिटी व टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन सुमित मित्रुका की मौजूदगी में उन्होंने उपरोक्त कॉनक्लेव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि, इसमें अम्बूजा नेवटिया समूह के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवटिया, मुंबई के प्रसिद्ध डब्बा वाला के सह-संस्थापक डॉ. पवन गिरधारीलाल अग्रवाल, रैडिसन होटल ग्रुप के वरिष्ठ निदेशक दवाशीष श्रीवास्तव, पोलो टावर्स के संस्थापक देवल टिबड़ेवाल, माउंट होटल के संस्थापक सचिन अग्रवाल, द पोस्टकार्ड होटल के सह-संस्थापक अनिरुद्ध कंडपाल, मेफेयर होटल्स एंड रिसॉर्ट की प्रबंध निदेशक पूजा रे, देश के जाने-माने होटल आर्किटेक्ट विवेक राठौड़ एवं देश के कई नामी-गिरामी ब्रांड के होटलों के दिग्गज सम्मिलित होंगे।
वे विभिन्न विशेष सत्रों, साक्षात्कार, परिचर्चा सत्र आदि में पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग के कल, आज और कल, होटल डिजाइन, इस उद्योग में तकनीक व प्रौद्योगिकी के उपयोग, नए जमाने का आतिथ्य, ब्रांडिंग व मार्केटिंग आदि कई पहलुओं पर मंथन करेंगे। इस कॉनक्लेव में देश के नामी-गिरामी बड़े ब्रांड के 50 से अधिक हॉस्पिटलिटी आउटलेट के दिग्गज, 30 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के वक्ता व टूरिज्म एवं हॉस्पिटलिटी उद्योग जगत के अग्रणी नेता और 500 से अधिक प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।