सिलीगुड़ी ः गर्मी के मौसम में यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ की सुविधा के लिए नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे ने 3 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। इसमें दो जोड़ी मौजूदा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार और एक नई जोड़ी की शुरूआत शामिल है। ट्रेन संख्या 09623/09624 (उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी) समर स्पेशल अब अपने मौजूदा निर्धारित अवधि से आगे भी चलेगी। इस जोड़ी की विस्तारण अवधि को 3 और 5 जून से बढ़ा कर क्रमशः 24 और 26 जून तक कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 09623 प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से रवाना होकर फारबिसगंज पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 09624 प्रत्येक गुरुवार को फारबिसगंज से रवाना होकर उदयपुर सिटी पहुंचेगी। ये सेवाएं 4 अतिरिक्त फेरों के लिए चलेंगी और इसकी समय-सारिणी और ठहराव पूर्व अधिसूचित अनुसार ही रहेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09189/09190 (मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल) की अवधि में भी विस्तार किया जाएगा। इस जोड़ी ट्रेन की सेवाएं अब 7 और 10 जून से बढ़ाकर क्रमशः 27 और 30 सितंबर तक कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 09189 प्रति शनिवार को मुंबई सेंट्रल से खुलकर कटिहार पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 09190 प्रति मंगलवार को कटिहार से खुलेगी और मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। शेड्यूल में बिना किसी बदलाव के प्रत्येक दिशा में कुल 17 फेरों के लिए इस जोड़ी ट्रेन का परिचालन होगा।
इनके अतिरिक्त, हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक नई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएगी। 4 जून से 25 जून तक ट्रेन संख्या 03027 प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में 5 जून से 26 जून, तक ट्रेन संख्या 03028 प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा 00:10 बजे पहुंचेगी। यह जोड़ी ट्रेन भी प्रत्येक दिशा में 4 फेरों के लिए चलेगी।
एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने विज्ञप्ति द्वारा यह जानकारी दी है। इन ट्रेनों के मार्ग, ठहराव और समय-सारिणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनएफ रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। एनएफ रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी ट्रेन यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर लें।