सिलीगुड़ी

एनएफ रेलवे ने 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई

सिलीगुड़ी ः गर्मी के मौसम में पर्यटकों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए अतिरिक्त यात्री भीड़ के मद्दनजर नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे ने 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि और सेवाओं को दोनों दिशाओं में क्रमशः 4 और 5 फेरे के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। वे ट्रेनें, संख्या 07325/07326 (एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन-कटिहार-एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन) और ट्रेन संख्या 06559/06560 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु) हैं। ये ट्रेनें मौजूदा सेवा, समय-सारणी, संयोजन और ठहराव की मौजूदा अनुसूची के साथ चलेंगी। एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।

बताया गया है कि ट्रेन संख्या 07325 (एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन-कटिहार) समर स्पेशल 28 मई से 18 जून तक प्रत्येक बुधवार को 15:15 बजे एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन से रवाना होकर तीसरे दिन 14:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 07326 (कटिहार-एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन) समर स्पेशल 31 मई से 21 जून तक प्रत्येक शनिवार को 14:30 बजे कटिहार से रवाना होकर तीसरे दिन 10:50 बजे एसएसएस हुब्बल्लि जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 06559 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी) समर स्पेशल 27 मई से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को 23:40 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होकर चौथे दिन 5:00 बजे नारंगी पहुंचेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06560 (नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु) समर स्पेशल 31 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 5:30 बजे नारंगी से रवाना होकर तीसरे दिन 9:45 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी। इन ट्रेनों के मार्ग, ठहराव और समय-सारिणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनएफ रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। एनएफ रेलवे की ओर से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी ट्रेन यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर लें।

SCROLL FOR NEXT