सिलीगुड़ी

आपदा प्रबंधन को नगर निगम ने कसी कमर

1 जून से नगर निगम व बोरो कार्यालयों में शुरू हो जाएंगे कंट्रोल रूम, नदियों व हाई-ड्रेनों की सफाई पर जोर, नदियों के तटों का लिया जाएगा जायजा

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः आंधी, तूफान व बरसात के मौसम की आहट के साथ ही सिलीगुड़ी नगर निगम ने आपदा प्रबंधन काे कमर कस ली है। इसे लेकर बुधवार को नगर निगम सभागार में मेयर गौतम देव की अध्यक्षता में नगर निगम के जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग विशेष बैठक की गई। इस बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि, बरसाती आपदा से निपटने को पहली जून से ही कंट्रोल रूम शुरू हो जाएंगे। एक कंट्रोल रूम केंद्रीयकृत रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन में होगा। इसके साथ ही शहर के सभी 5 बोरो में भी एक-एक कर कुल 5 कंट्रोल रूम होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि बरसात के मौसम की आपदा में राहत कार्य हेतु आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था कर ली गई है। कहीं आंधी-तूफान में पेड़ गिर पड़े तो उसे काट कर तुरंत हटाए जाने हेतु हरेक बोरो में सॉ-मशीन खरीद कर दी गई है। कहीं नदी तट के कटाव हों तो तटबंध के लिए बालू, बस्ते सबकी व्यवस्था है। किसी इलाके में जलजमाव हो जाए तो वहां से लोगों को रेस्क्यू करने और उन्हें सुरक्षित जगह पर शरण दिलाने समेत उनके भोजन आदि की भी पूरी व्यवस्था रहेगी। शहर में एक ओर जहां जगह-जगह फूलेश्वरी व जोरापानी नदी की सफाई का कार्य जारी है वहीं दूसरी ओर अभी से ही हर जगह हाई-ड्रेनों की सफाई का कार्य भी जोरों से अंजाम दिया जा रहा है। यदि कई दिनों तक लगातार बारिश की नौबत नहीं हुई तो फिर यहां कहीं भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। क्योंकि, सारे हाई-ड्रेन अभी से ही साफ कर दिए जा रहे हैं।

मेयर ने यह भी बताया कि अब आगामी 16 मई को वह फिर सिंचाई विभाग के लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही नदियों के सफाई कार्य का भी जायजा लेंगे। शहर के 24 नंबर वार्ड में देवाशीष कॉलोनी व आसपास के इलाके में बहुत जगहों पर जोरापानी नदी में समफाई नहीं हुई है। उसे तुरंत करवाने का प्रयास किया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT