प्रतियोगियों को पुरस्कार देते सांसद  
सिलीगुड़ी

स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में शामिल हुए MP कार्तिक पाल

कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज सरला सुंदरी हाई स्कूल के मैदान में हुए दो दिन के "जोनल इंटर-स्कूल एनुअल विंटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का मंगलवार आखिरी दिन था । जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आखिरी दिन, रायगंज के MP कार्तिक चंद्र पाल स्कूल के पुराने स्टूडेंट के तौर पर वहां मौजूद थे और उन्होंने स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगियों को अवॉर्ड दिए। देखा गया कि पुराने स्टूडेंट और रायगंज के MP कार्तिक चंद्र पाल कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने स्कूल की कुछ यादों को साझा किया । उन्होंने कहा कि वह स्कूल के डेवलपमेंट के लिए हमेशा उनके साथ हैं। , स्कूल के प्रेसिडेंट और कालियागंज म्युनिसिपैलिटी के पूर्व डिप्टी मेयर कमल घोष और कालियागंज म्युनिसिपैलिटी के काउंसलर गौरांग दास भी मौजूद थे । उन्होंने स्कूल के एक्टिंग प्रिंसिपल और मैनेजमेंट कमिटी के सभी मौजूदा और पुराने टीचर्स को दिल से बधाई दी |

SCROLL FOR NEXT