School children performing dance 
सिलीगुड़ी

मदर्स डे : बच्चों ने किया माताओं के प्रेम व बलिदान का सम्मान

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे एक ऐसा उत्सव है जिसमें माताओं और माताओं के प्रति उनके प्यार और योगदान के लिए सम्मान व्यक्त किया जाता है। इस दिन को बच्चें अपनी के मां का सम्मान करते हुए और ढेर सारा प्यार लुटाते हुए मनाते है। इसी क्रम में मदर्स डे से 1 दिन पहले ब्राइट अकादमी ने स्कूली बच्चों व उनकी माताओं के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट किया। शनिवार शाम को स्कूल में प्रवेश करते ही बच्चों की माताओं को खादा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद शिक्षकों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई।

नृत्य प्रस्तुति के बाद स्कूली बच्चों द्वारा मेरी मां गाने पर नृत्य की प्रस्तुति कर अपनी माताओं के प्रति प्यार व सम्मान व्यक्त किया गया। जिसे देख माताएं मोहित हो गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल संदीप घोषाल ने कहा कि भारत में मातृ दिवस का सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व बहुत ज़्यादा है, यह माताओं और मातृशक्तियों के निस्वार्थ प्रेम और बलिदान का सम्मान करता है।

यह बच्चों और उनकी माताओं के बीच के बंधन को मज़बूत करता है, उनके मार्गदर्शन और समर्थन की सराहना करने की याद दिलाता है। पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों पर आधारित होने के बावजूद, आधुनिक उत्सवों में उपहार, हस्तलिखित नोट और सोशल मीडिया श्रद्धांजलि शामिल हैं। यह दिन जीवन को आकार देने में माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चिंतन और कृतज्ञता को प्रेरित करता है।

SCROLL FOR NEXT