सिलीगुड़ी ः मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा की ओर से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के उपलक्ष्य में महा-रक्तदान अभियान चलाया जाएगा। इसे तहत शनिवार 14 जून को शहर व आसपास कुल 15 जगहों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन जगहों में मल्लागुड़ी, कर्तुआ, सालुगाड़ा, सालबाड़ी, कॉसमोस, सीआरपीएफ कैम्प-कावाखाली, सिद्धि-विनायक बैंक्वेट-एसएफ रोड, एमआर रोड-खालपाड़ा, कालीबाड़ी-महावीर स्थान, गुरुद्वार-सेवक रोड, सेठ श्री लाल मार्केट, एमएल एक्रोपोलिस मॉल-सेवक रोड, कदमतला, आदि शामिल हैं। आयोजकों ने सभी से इसमें बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की है।
मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा के कार्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर शाखा अध्यक्ष प्रणय गोयल ने इस बाबत विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इस अभियान द्वारा 1530 यूनिट रक्त संग्रहित हुए थे। इस बार अपने ही उस रिकॉर्ड को तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य है। इसमें अनेक संगठनों व संस्थाओं एवं लोगों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इस बार का यह अभियान स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद गोयल एवं स्वर्गीया भगवती देवी गोयल सरसोदिया की स्मृति को समर्पित है। बरसात के मौसम में जलजनित तरह-तरह की बीमारियों के चलते अस्पतालों में रक्त की मांग काफी बढ़ जाती है। उसके फलस्वरूप रक्त संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उसी रक्त संकट दूर करने, रक्त की आपूर्ति को स्थायित्व प्रदान करने, रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ही यह अभियान है। उन्होंने सभी से इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने व इसे सफल बनाने की अपील की है।इस दिन संवाददाता सम्मेलन में उक्त अभियान के समन्वयक सीए विशाल जैन, मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा के सचिव अक्षय अग्रवाल अन्य कई सम्मिलित रहे।