सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव का 5 नंबर वार्ड में किया गया दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान 'मानुषेर काछे चलो' (लोगों के पास चलो) रविवार को संपन्न हो गया। गत शनिवार को संतोषी नगर स्थित संतोषी मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने इसका शुभारंभी किया था। उसके बाद दोनों दिन वार्ड के विभिन्न इलाके में पदयात्रा की। दुकान-दुकान, घर-घर गए लोगों से बातचीत की, उनका हालचाल लिया। क्लबों व समितियों के कार्यालयों में बैठकें की। ज्यादातर लोगों ने इलाके पेयजल आपूर्ति की समस्या, जमीन के पट्टे की समस्या, संकरी सड़कों व बज-बज नालों एवं सफाई आदि की समस्याएं बताईं। मेयर ने सभी समस्याओं के हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया है। अब वह अन्य किसी दिन अन्य किसी वार्ड में यह अभियान चलाएंगे। वार्ड 5 के अभियान में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य कमल अग्रवाल, मानकि दे, 1 नंबर बोरो चेयरपर्सन गार्गी चटर्जी, 2 नंबर बोरो चेयरमैन आलम खान व अन्य कई उनके साथ रहे।